Sidhi news:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जन्म प्रमाण पत्र से लेकर प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराने या मृत्यु प्रमाण पत्र लेने सहित अन्य काम हो, आज भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोर बाबू, कर्मचारी व अधिकारी हम लोगों के काम पर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं लिहाजा बिना रिश्वत दिए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाना मुश्किल है। देश को स्वतंत्र हुए 75 साल बीत गए।
Sidhi news:आजादी का अमृतकाल चल रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार की समस्या जस की तस बनी हुई है। कभी कहीं पुल टूटता है, कभी कहीं सडक टूटती है बाद में पता चलता है कि ठेकेदार व सरकारी विभाग जिम्मेदार था। ऐसा नहीं है कि इस समस्या के समाधान पर कभी बात नहीं हुई, या फिर सरकारों ने इसके लिए सख्ती भरे कदम नहीं उठाए।