Sidhi news:सीधी शहर की पूजा पार्क में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर आज वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मारपीट हो रही है। जहां बेरहमी के साथ दो लोगों को 6 से 7 लोगों ने मिलकर मारपीट की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला सीधी शहर के स्मार्ट सिटी के नाम पर बने पूजा पार्क का है। जहां स्मार्ट सिटी की तर्ज पर पार्क का निर्माण यहां कराया गया है। शाम 5 बजे के बाद यहां सैकड़ो की संख्या में युवक युवतियों के साथ वृद्ध भी घूमने के लिए आते हैं।
Sidhi news:वायरल वीडियो कल मंगलवार की शाम 5 बजे का बताया गया है। जहां कुछ युवकों के द्वारा मारपीट की जा रही है। लाठी, डंडे लात,घुसो के साथ मारपीट करते हुए वीडियो में युवक साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह किस वजह से मारपीट हुई है इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। लेकिन मारपीट के दौरान सैकड़ो लोग आसपास में खड़े थे जहां उन्होंने बीच बचाव किया है और दोनों पक्षो को अलग किया है।
Sidhi news:वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय दी जानकारी देते हुए बताया है की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। लेकिन किसी भी पक्ष के द्वारा थाने मे शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। शिकायत आने के बाद जाँच की जाएगी।
No Comment! Be the first one.