Sidhi news:सीधी जिले में धान खरीदी का कार्य पूरा हो चुका है। जहां पर अब उसे भंडारण करने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। कलेक्टर खुद और उनके द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।
Sidhi news:कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार और शनिवार को कलेक्टर सहित अन्य टीम के द्वारा जिले के सभी 42 उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसकी रिपोर्ट शनिवार की रात में कलेक्टर के पास उपलब्ध कराएगी। सतत निरीक्षण मे राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक, वेयरहाउसिंग के प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा है।
Sidhi news:इन सभी अधिकारियों के द्वारा शनिवार के दिन प्रतिवेदन के आधार पर बमुरी,कुड़िया,बरमबाबा सहित 20 उपार्जन केंद्रों द्वारा उपार्जन नीति अनुसार कार्य नहीं किए जाने के कारण संबंधित उपार्जन केंद्र के प्रभारी, ऑपरेटर एवं सर्वेयर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
कलेक्टर ने किया टीम का गठन
Sidhi news:जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला स्तर पर उपार्जन से संबंधित शिकायतों के निराकरण एवं गुणवत्ता आदि के परीक्षण के लिए जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया है। साथ ही खंड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में खण्डस्तरीय समिति का गठन किया गया है। जहा जिले के स्व सहायता समूह द्वारा संचालित 4 उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण हेतु राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गई है।
अनाज भीगा तो होगी कार्यवाही
Sidhi news:वही सीधी कलेक्टर ने बताया कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित धान का सुरक्षित भंडारण एवं शीघ्रता से परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी उपार्जन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।