Sidhi news:जिले में 26 जनवरी को पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम सीधी में मनाया जाएगा। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व हमें राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें संविधान में निहित आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का स्मरण कराता है।
Sidhi news :उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि आइए, हम सभी प्रेम, भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी गौरवशाली परंपरा को बनाए रखें। जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करें और प्रदेश तथा देश की प्रगति में सक्रिय सहभागी बनें।