Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय में 27 जनवरी 2025 को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रांगण, टमसार में करोड़ों की लागत से स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
Sidhi news:भाजपा महामंत्री राजकुमार तिवारी ने जानकारी दी कि इन निर्माण कार्यों में टमसार से गुड़ुआधर पहुंच मार्ग, ठाढ़ीपाथर केरहिया से लड़केरी मार्ग और टमसार मुख्य मार्ग से बैंगान टोला (आदिवासी बस्ती) पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
Sidhi news:इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य जमुनी देवी, कुसमी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह समेत भाजपा के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इन विकास कार्यों के लिए सरकार की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
Sidhi news:सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही हैं। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने इन परियोजनाओं को क्षेत्र की उन्नति के लिए मील का पत्थर बताया।
Sidhi news:कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीदें जगी हैं, और यह प्रयास उनके जीवन को सरल और बेहतर बनाने में सहायक होगा।