Rewa news:रीवा जिले और प्रयागराज जिले की सीमा पर चाकघाट स्थित है जहां पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने प्रयागराज आने वाले लोगों के पहिए को रोक दिया है। लगातार 14 घंटे से लोग जाम में फंसे हैं. ना तो वह घर की तरफ वापस लौट पा रहे हैं और ना ही वे प्रयागराज की तरफ जा पा रहे हैं।
Rewa news:दरअसल पूरा मामला आज बुधवार का है जहां पर सुबह करीब 6 बजे से ही उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जाम लगा दिया। महाकुंभ और मौनी अमावस्या के शाही स्नान के चलते भीड़ लगातार प्रयागराज पहुंच रही थी लेकिन प्रशासन उन भीड़ को अब काबू नहीं कर पा रहा था. इसके बाद प्रशासन ने फैसला लिया और अब आगे भीड़ न बढ़ नहीं पाए उसके लिए सभी लोगों को सीमा पर ही रोक दिया गया है।
Rewa news:वही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पल नहीं जानकारी देते हुए बताया है कि करीब कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ झारखंड मध्य प्रदेश की सीमा पर यह जाम लगाया गया है क्योंकि तीनों राज्यों से अगर उत्तर प्रदेश की तरफ जाना पड़ता है तो केवल इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है इसलिए इस रास्ते को प्रतिबंधित किया गया है और जाम लगातार अब बढ़ रहा है। हालांकि हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी श्रद्धालुओं को उचित समय पर उचित स्थान में भेज पाए। हमारी लगातार जिला प्रशासन प्रयागराज से बात हो रही है।