Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के कुसमी मुख्यालय स्थित व्यापारी एकता संघ कुसमी के अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता की माता श्रीमती चौरसिया देवी केसरी का स्वर्गवास बुधवार दोपहर में इलाहावाद मे हो गया जिसकी खबर आते ही पूरे कुसमी क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई।
कुसमी पत्रकार परिवार की ओर से माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित।
No Comment! Be the first one.