---Advertisement---

MP news:ग्वालियर के व्यापारी की महाकुंभ में मौत,वही एक दंपत्ति लापता , तलाश जारी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

MP news:ग्वालियर। प्रयागराज कुंभ मेले में मौनी अमावस्या से एक दिन पहले टेकनपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी कामता पाल की मौत हो गई।कामता पाल अपने छह साथियों के साथ कुंभ में स्नान के लिए गए थे। 

MP news:बड़े जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 2:30 बजे जब साधु-संतों का जत्था शाही स्नान के लिए निकल रहा था।कामता अपने शिविर से बाहर संतों के दर्शन के लिए निकले, तभी अचानक गिर पड़े।उनके साथियों ने तुरंत मेले में तैनात पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को सूचना दी।मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आने की आशंका जताई जा रही है।टेकनपुर में जैसे ही इस दुखद खबर की जानकारी मिली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।कामता पाल अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं।

MP news:वही ग्वालियर में भितरवार के रहने वाले हरि साहू और शकुंतला साहू प्रयागराज महाकुंभ में लापता हो गए हैं।हरि साहू के बेटे राहुल ने बताया कि माता–पिता 27 जनवरी को निकले थे। मंगलवार शाम 5 बजे बात हुई थी।उन्होंने सुबह स्नान करने की बात कही थी।दोपहर करीब 11 बजे पिछोर के रहने वाले परिचित ने फोन पर भगदड़ की सूचना दी थी।परिचित ने माताजी के बिछड़ने की बात कही थी।पिताजी को कॉल किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला।प्रयागराज की हेल्पलाइन पर भी संपर्क की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment