Sidhi news:सीधी जिले की बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। जिसके बाद उसके सिर तथा सीने में गंभीर रूप से चोट आई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज अभी चल रहा है।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब शिव बहादुर केवट अपने घर से सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में पुराने 3000 रुपए के लेनदेन के विवाद में सचिन केवट और बड़कवा केवट ने रास्ता रोक कर मारपीट की। लाठी और डंडे से बुरी तरह से मारकर मरणासन्न अवस्था में सड़क के किनारे फेंक दिया। जहां राहगीरों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sidhi news:घायल शिव बहादुर केवट ने जानकारी देते हुए बताया है की 3 साल पहले मैं 3000 रुपए सचिन केवट से लिए थे लेकिन मैं धीरे-धीरे उसे पैसे लौटा रहा था। जहां उसने आज गुरुवार के दिन अमरपुर के पीपल के पास उन्होंने मारपीट कर दी। मुझे लोहे की रॉड मे सिर पर मारा जिसके बाद खून निकलने लगा और मै बेहोस हो गया। जब मुझे होश आया तो मैंने इसलिए सूचना थाना बहरी को दी।
Sidhi news:वही थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है की शिव बहादुर केवट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पूरे मामले की जाँच की जा रही है।