Sidhi news:भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में पार्टी कार्यालय में सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में जीत का जश्न शानदार आतिशबाजी, गाजे-बाजे के साथ एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के शानदार नारे कार्यकर्ताओं ने लगाए। भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने जीत के जश्न के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का परिणाम है। भ्रष्टाचार, झूठ एवं फरेब की पार्टी आपदा से मुक्ति के संकल्प ने प्रचंड विजयश्री दिलाई है। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने दिल्ली की करोड़ो जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव का परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का परिणाम है। झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले केजरीवाल की संकल्पना को जनता ने नकारा है।
Sidhi news:केजरीवाल ने दिल्ली वालों को ठगा है और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा करते हुए दिल्ली के विकास को रोका था किन्तु आज दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को हासिऐ पर लाकर खड़ा किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढाने के लिए डबल इंजन की सरकार चुनी है। केजरीवाल के गुरु ने भी केजरीवाल और उनकी पार्टी की नीतियों की कई बार भर्त्सना की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृज बिहारी लाल शर्मा, लालचंद गुप्त, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, अमलेश्वर चतुर्वेदी, सुरेश सिंह चौहान, संदीप शर्मा, कमल कामदार, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्रमणि दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम सोनी, राकेश मौर्य सहित सैकड़ो पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।