Sidhi news:मामला सीधी जनपद के ग्राम पंचायत उपनी में चल रहे निर्माण कार्य का
सरकार को लगेगी लाखों रुपए की आर्थिक चपत, जिम्मेवार मौन
Sidhi news:सीधी। सरकारी खजाने में सेंध लगाने पूर्व से बनी सड़क पर नए सिरे से लीपापोती की जा रही है, इससे सरकार के खजाने में लाखों रुपए की चपत लगेंगी। यह पूरा मामला सीधी जनपद के समीपी ग्राम पंचायत उपनी का है जहां सरपंच सहित रोजगार सहायक की मिली भगत से सरकार के खजाने में सेंध लगाने के लिए कागजों में निर्माण दिखाते हुए सड़क पर मुरूम का छिड़काव कर पूरा खेल खेला जा रहा है।
उल्लेखनीय हैं कि जिस सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत उपनी में कराया जा रहा है उस सड़क को पूर्व में एक क्रेशर संचालक द्वारा स्वयं के व्यय पर तैयार किया गया था, निजी उपयोग में सड़क को लेने के लिए क्रेशर संचालक द्वारा पर्याप्त गुणवत्ता के साथ काम किया गया था, अब उसी सड़क में मिट्टी मुरूम का छिड़काव कर लाखों रुपए डकारने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार इस मार्ग को सुदूर सड़क योजना में शामिल करा कर सरपंच सहित रोजगार सहायक द्वारा फर्जी भुगतान कर अब तक कई लाख रुपए आहरित भी कर लिया गया है, जब इस पूरे मामले की जानकारी उक्त क्षेत्र की जनपद सदस्य को लगी तो उन्होंने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक से जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया जहां उन्हें भ्रामक व असत्य जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति अनिल सिंह की मानें तो आज मंगलवार को वह ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात करेंगी।
श्रमिकों की जगह दौड़ रही जेसीबी
Sidhi news:उपनी में पूर्व से निर्मित सड़क में चल रही लीपापोती को लेकर तरह तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं, जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति अनिल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्य हितग्राही मूलक हैं इन कार्यों को मशीनरी से कराने के अनुमति नहीं है, ऐसे कार्यों को श्रमिको से कराया जाना चाहिए लेकिन यहां सरपंच के इशारे पर रोजगार सहायक द्वारा पूरा कार्य जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर से कराया जा रहा है। जबकि सरकार की मंशानुरूप ऐसे निर्माण कार्यों के माध्यम से एक तरफ जहां गांवों को विकास की मुख्यधरा से जोड़ना है वहीं गांव में निर्माण कार्य चलने से स्थानीय श्रमिकों को रोजगार भी उपलब्ध कराना है जिससे श्रमिकों का पलायन रोका जा सके लेकिन यहां पंचायत के जिम्मेवारों की अनदेखी के चलते स्थानीय लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है।
जनपद सदस्य ने खोला मोर्चा
Sidhi news:ग्रामपंचायत उपनी में पूर्व से बनी सड़क में मिट्टी मुरूम डालकर लाखों रुपए डकारने वालों के खिलाफ जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति अनिल सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि फर्जी सुदूरमार्ग स्वीकृत करा कर लाखों रूपये मजदूरी के नाम पर आहरण कर ग्राम पंचायत उपनी में फर्जी भुगतान किया जा रहा है जबकि ये मार्ग पूर्व में ही निर्माण किया जा चुका है। जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति अनिल सिंह द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें रोजगार सहायक से बात की गई रोजगार सहायक द्वारा बताया गया कि यहां ऐसे ही काम होता है आप जाकर काम रोक दीजिए, जिससे यह साफ हो गया है कि सभी की मिलीभगत से बंदरबाट किया जा रहा है।
इनका कहना है।
Sidhi news:मेरे द्वारा इस मामले की जानकारी जनपद सीईओ को दी गई है अगर उनके द्वारा समय पर जांच करा कर कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन भी किया जाएगा। इस मामले को लेकर मैं मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से भी मुलाकात करूंगी।
श्रीमती प्रीतिअनिल सिंह, जनपद सदस्य वार्ड उपनी।
श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भर राशि आहरित की जा रही है, इस पूरे मामले की जानकारी मेरे द्वारा जनपद सीईओ को दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अशोक सिंह परिहार,सचिव,ग्राम पंचायत उपनी।