Sidhi news:सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत मोहनिया टनल में ट्रक व जीप में टक्कर हो गई। जीप में सवार पांच लोगों को चोटे आई है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया, दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे की है।
Sidhi news:वहीं बताया गया कि बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सीए 3013 में सवार होकर राम पिता आशीष गुप्ता, हार्दिक पिता मोले गुप्ता, ममता पति मोले गुप्ता, दीप्ति पति आशीष गुप्ता, राकेश पिता दयाशंकर पांडेय पांडेय सभी निवासी चुरहट रीवा 100 जा रहे थे। मोहनिया टनल के अंदर पीछे से रेत से लदे हाइवा वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 1938 ने टकर मार दिया, जिससे जीप में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए, वहीं जीप पूरी री तरह से छतिग्रस्त हो गई।