---Advertisement---

Mauganj news:मऊगंज को मिला 200 बेड का सिविल अस्पताल, 22 परिवारों को मिलेगी नई जमीन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mauganj news:मऊगंज। मऊगंज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई मिलने जा रही है। यहां के सिविल अस्पताल का विस्तार कर 100 की जगह अब 200 बेड की सुविधा दी जाएगी। इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

22 परिवारों को मिलेगा नया ठिकाना

Mauganj news:सिविल अस्पताल के विस्तार में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की आवश्यकता थी। जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर 22 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने इन परिवारों को पुनर्वास की योजना के तहत नई जमीन आवंटित करने का फैसला किया है।

बिजली-पानी-सड़क जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

Mauganj news:कलेक्टर ने यह भी आश्वस्त किया कि जिन 22 परिवारों को नई जगह बसाया जाएगा, वहां उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और सड़क उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी प्रभावित परिवार को कोई असुविधा न हो।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Mauganj news:स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 200 बेड के इस अस्पताल के बन जाने से मऊगंज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी और इसे निर्धारित समय में पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment