---Advertisement---

Bandhavghar News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ शावक की दर्दनाक मौत , संघर्ष के बाद जंगल में पसरा सन्नाटा

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ शावक की दर्दनाक मौत , संघर्ष के बाद जंगल में पसरा सन्नाटा

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Bandhavghar News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र में एक बाघ शावक की मौत से जंगल में सन्नाटा पसर गया है। रविवार को सलखनिया के कक्ष क्रमांक 384 में लगभग 8 महीने के इस शावक का शव बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि शावक की मौत एक दूसरे बाघ के साथ हुए संघर्ष के कारण हुई है।

 

Bandhavghar News : पार्क प्रबंधन ने बताया है कि घटनास्थल के आस-पास दूसरे बाघ के पग चिह्न स्पष्ट रूप से देखे गए हैं। परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने कहा कि स्थानीय श्रमिकों ने बाघ और शावक के बीच संघर्ष की जोरदार आवाजें सुनी थीं, जिसके बाद वहां जाकर उन्होंने शावक का शव देखा।

 

Bandhavghar News : डॉक्टर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर शावक के शव का पोस्टमॉर्टम किया। जांच में पाया गया कि शावक की मौत श्वास नली के खंडित होने और गर्दन की हड्डियों के टूटने से हुई है। इसके अलावा शावक के शरीर पर कई अन्य चोटों के निशान भी देखे गए।

 

Bandhavghar News : बीटीआर प्रबंधन ने नियमानुसार शावक का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। दो प्रशिक्षित हाथियों की सहायता से जंगल में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अन्य अप्रिय घटना को रोका जा सके। अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और संघर्ष के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

यह घटना जंगल के प्राकृतिक संतुलन और बाघों के बीच होने वाले वर्चस्व संघर्ष को दर्शाती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस दर्दनाक घटना ने वन्यजीव प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment