Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं इससे संबंद्ध सहकारी समितियों के बकाया कालातीत ऋणी से ऋण वसूली के लिए शासन की सहकारी वसूली प्रोत्साहन योजना लागू है।
Sidhi news:इस योजना के अंतर्गत संबंधित तहसील में प्रकरण दर्ज किए जाते है एवं प्रकरण में वसूली राशि का 1.5 प्रतिशत ऋणी से वसूल कर जिला स्तर पर स्थित कृषि खाता, जिसके संचालक जिला के कलेक्टर एवं जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होते हैं। कृषि में जमा 1.5 प्रतिशत राशि में से 1 प्रतिशत राशि वसूली में सहयोग करने वाले तहसीलदार को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। तहसील गोपद बनास की तहसीलदार जान्हवी शुक्ला द्वारा कृषि योजना में 11 लाख 64 हजार 234 रूपये वसूली करने पर इनका 1 प्रतिशत 11 हजार 642 रूपये प्रोत्साहन राशि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में कमल मकाश्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीधी के द्वारा चेक प्रदान किया गया।