Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी मझौली सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझौली के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पथरौला उप निरी0 प्रीती वर्मा एवं पथरौला पुलिस नें गुमशुदा नाबालिक किशोरी को 05 दिवस के अंदर ढूंढ़कर परिजनों को सौंप दिया है।
Sidhi news:चौकी पथरौला अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति नें चौकी में दिनांक 13.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी पथरौला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था एवं गुमशुदा किशोरी की पता तलाश की जा रही थी जाँच के दौरान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपृहता को आज दिनांक 18.03.2025 को सेमरिया चुरहट से दस्तयाब कर वापस चौकी पथरौला लाकर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
Sidhi news: उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. प्रीती वर्मा, सहायक उप निरी0 बी पी वर्मा,प्रधान आर0 दिनेश सिंह व आर0 अभिराम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No Comment! Be the first one.