Rewa train : ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में रेल यात्रियों को बड़ी राहत: रीवा-चर्लपल्ली के बीच विशेष द्वि-साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू, भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव
Rewa train : गर्मियों की छुट्टियों में घर से दूर अपनों से मिलने की चाह और यात्रा की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 01704/01703, रीवा-चर्लपल्ली-रीवा द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 10-10 ट्रिप पूरी करेगी और यात्रा के दौरान भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों—बीना, रानी कमलापति और इटारसी—पर विशेष ठहराव दिया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01704 रीवा से चर्लपल्ली के लिए 24 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन रीवा से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगली दोपहर 2:45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली से रीवा के लिए 25 अप्रैल से 26 मई 2025 तक हर शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन शाम 4:55 बजे चर्लपल्ली से रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के रास्ते में आने वाले स्टेशनों में चर्लपल्ली, जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागज़नगर, बल्हारशाह, नागपुर, आमला, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए गर्मियों के दौरान एक बड़ी राहत लेकर आई है। इस विशेष ट्रेन सेवा से ना केवल लंबी दूरी की यात्राएं सुगम होंगी, बल्कि लोगों को त्योहारों, अवकाश और पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने का बेहतर मौका मिलेगा। भीड़भाड़ से राहत और आरामदायक यात्रा के लिए यह ट्रेन एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित होगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट की अग्रिम बुकिंग कर इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं और गर्मियों की यात्रा को यादगार बनाएं।
No Comment! Be the first one.