---Advertisement---

Sidhi news:बारातियों से भरा वाहन पलटा दर्जन भर बाराती घायल

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बारातियों से भरी एक आटो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जन भर बाराती घायल हो गये। देर रात सेमरिया थानांतर्गत माटा मार्ग में हुये सडक हादसे की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना एवं बम्हनी चौकी पुलिस एंबुलेंसों के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया पहुंचाया गया। यहां डाक्टरों के न होने पर समाजसेवी प्रभात वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से प्राथमिक उपचार कराया। गंभीर रूप से घायल 4 बारातियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल शुक्रवार की रात ग्राम बरहाई से आटो में बारात धनहा गांव जा रही थी।

Sidhi news:कुशमहर एवं माटा के बीच सरपहा में तेज रफ्तार आटो पुल की चढ़ाई में अनियंत्रित होकर रात करीब 10 बजे पलट गया। आटो के पलटते ही घायलों की चीख पुकार सुनाई देने लगी। उक्त आटो के पीछे दूसरा आटो भी बारातियों को लेकर चल रहा था। सभी घायलों को आटो से बाहर निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया पहुंचाया।

इन्हें आई गंभीर चोटे

Sidhi news:सेमरिया अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 11 बजे रेफर किए गए घायलों में लखपति सिंह, सेवई सिंह, सुखलाल सिंह, रणदमन सिंह शामिल हैं। घायल राम कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ अन्य घायलों का उपचार सेमरिया अस्पताल में किया जा रहा है। सेमरिया पुलिस द्वारा हादसे की विवेचना की जा रही है। बता दें कि ऑटो चालकों पर कठोर कार्यवाही ने होने से यह छमता से अधिक सवारी भर लेते हैं और आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment