---Advertisement---

MP News: रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगा अवकाश जाने क्या है वजह

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

MP News: रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगा अवकाश जाने क्या है वजह

उज्जैन

MP News: श्रावण और भादौ मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की भव्य सवारी को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने शहर के स्कूलों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव किया है। अब जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में रविवार के बजाय सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस परिवर्तन की व्यवस्था 11 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी।

MP News: उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन-भादौ में बाबा महाकाल की सवारी में लाखों श्रद्धालु देशभर से उज्जैन पहुंचते हैं। सवारी वाले सोमवार को शहर की सड़कों पर भारी भीड़ रहती है, जिससे सवारी मार्गों पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है। इस स्थिति में स्कूल बसों के संचालन में बाधा आती है और बच्चों एवं अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को देखते हुए प्रशासन हर वर्ष की तरह इस बार भी स्कूलों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव कर रहा है।

इस बार इन तिथियों पर रहेगा सोमवार को अवकाश

MP News: बाबा महाकाल की सवारी इस वर्ष श्रावण मास में 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को निकलेगी। भादौ मास में अंतिम यानी पांचवीं सवारी 11 अगस्त को प्रस्तावित है। इन सभी सोमवार को शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक प्रतिबंध के कारण स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इसके बदले रविवार को स्कूल खोले जाएंगे। वहीं 18 अगस्त को राजसी सवारी निकाली जाएगी, जिस दिन स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा।

MP News: कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी परंपरा उज्जैन की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल स्कूली बच्चों को आवागमन में राहत मिलेगी, बल्कि सवारी मार्गों पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा आदेश

MP News: उक्त निर्णय को अमल में लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही संबंधित आदेश जारी किए जाएंगे। यह व्यवस्था जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगी। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को इस बदलाव की जानकारी देने और समय पर समायोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

MP News: हर साल की तरह इस वर्ष भी महाकाल की सवारी के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। ट्रैफिक डायवर्जन, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था प्रशासन पहले से तय करता है। लेकिन स्कूली बसों की आवाजाही और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

MP News: शहरवासियों और अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की है। उनका कहना है कि यह फैसला समय की मांग के अनुरूप और व्यावहारिक है। खासकर उन माता-पिता के लिए जो स्वयं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने जाते हैं, उन्हें इस परिवर्तन से काफी राहत मिलेगी।

MP News: उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान है। लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता और आयोजन की भव्यता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का यह निर्णय स्वागत योग्य है। बच्चों की सुरक्षा, स्कूल संचालन की सुचारुता और श्रद्धालुओं की सुविधा के बीच सामंजस्य बिठाने का यह प्रयास एक सकारात्मक उदाहरण बन सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment