Sidhi news:सीधी. जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत रायखोर गांव में सोमवार शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की जुताई को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि चार महिलाओं के साथ लाठी. डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़ितों में एक महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही हैए जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
Sidhi news:घटना रायखोर गांव के निवासी मनगिरिया साहू के नाम से दर्ज 10 डिसमिल जमीन को लेकर हुई। सोमवार की शाम लगभग 4 बजे सत्यवती साहू 50 वर्ष, ममता साहू 36 वर्ष, सीमा साहू 26 वर्ष और सिलोचना साहू 33 वर्ष खेत की जुताई कर रही थींए तभी रामहित साहूए अनिल साहूए रामाश्रय साहू और जोखई साहू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल सत्यवती साहू ने बताया कि वह खेत में ट्रैक्टर लेकर जुताई के लिए गई थींए साथ में उनकी ननद और अन्य महिलाएं भी थीं। तभी रामहित और अन्य आरोपी आए और मारपीट शुरू कर दी। पास के ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। सबसे गंभीर रूप से घायल सीमा साहू ने रोते हुए बताया कि जब वे लोग खेत से जान बचाकर घर की ओर भागे, तब आरोपी उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे और भीतर घुसकर बेरहमी से पीटा। सीमा के सिर पर लाठी से वार किया गयाए जिससे सिर फट गया।
Sidhi news:डॉक्टरों ने उन्हें छह टांके लगाए हैं। घायलों को तत्काल डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी डायल 100 के माध्यम से मिली थी। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आवेदन प्राप्त किया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
No Comment! Be the first one.