---Advertisement---

Mp news:टूटी सड़क ने रोका जीवनचक्र,5000 ग्रामीण घरों में कैद, प्रशासन से राहत की आस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : मुख्य मार्ग से कटे पोखडौर के गांव, टूटी सड़क ने रोका जीवनचक्र — 5000 ग्रामीण घरों में कैद, प्रशासन से राहत की आस

Mp news : सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखडौर के गोडहाँ गांव की मुख्य सड़क शुक्रवार को पानी के तेज बहाव में टूटकर दो टुकड़ों में बिखर गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इस सड़क के माध्यम से पोखडौर, गोडहाँ और सरखनिया जैसे तीन प्रमुख गांव जुड़े थे, लेकिन अब लगभग 5000 की आबादी वाले इन गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह टूट चुका है।

Mp news : आज सुबह करीब 11 बजे भारी बारिश के चलते तेज जलधारा ने सड़क को बीच से काट दिया। नतीजतन, लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या जरूरी कामों के लिए भी अब गांव से बाहर निकलना असंभव हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं है।

स्थानीय निवासी राम भवन शुक्ला ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का वेग इतना अधिक था कि जलधारा सड़क को बहा ले गई। यदि इस क्षेत्र में पहले से पुल या जल निकासी की समुचित व्यवस्था होती, तो यह हालात पैदा नहीं होते। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो ग्राम पंचायत ने और न ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों ने पुल निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल की।

इधर, मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रिया पाठक ने बताया कि प्रशासन स्थिति से अवगत है और जल्द ही ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा ताकि प्रभावित गांवों का संपर्क पुनः बहाल हो सके।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से दो-चार न होना पड़े।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment