रीवा पुलिस का बड़ा खुलासा,Bikers gang धराया, 26 वारदातों का पर्दाफाश, 14 लाख का माल बरामद
रीवा शहर और आसपास के क्षेत्रों में आतंक मचा रहे कुख्यात Bikers gang को रीवा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने न सिर्फ 26 लूट और झपटमारी की वारदातों का पर्दाफाश किया है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं। पुलिस ने गैंग से सोना-चांदी, नकदी और वाहन समेत कुल 14 लाख 30 हजार रुपये का माल बरामद कर शहरवासियों को राहत की सांस दिलाई है।
Bikers gang के शातिर सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में रमजान खान (28) और सलीम खान (30) निवासी बैकुंठपुर, पप्पू साकेत उर्फ छोटू (22) निवासी ग्राम खुड़, सचिन सोनी (30) निवासी मनगवां और राहुल साकेत (27) निवासी विवि थाना क्षेत्र शामिल हैं। पूछताछ में इन सभी ने बीते कुछ महीनों में हुई लूट और झपटमारी की वारदातों को स्वीकार किया है।
भारी मात्रा में माल बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे से 12 तोला सोना (चेन, कंगन, अंगूठी, बाली), 350 ग्राम चांदी के जेवरात, पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख), स्कूटी (कीमत 80 हजार), नकदी और अन्य सामान जब्त किया है। कुल बरामदगी की कीमत 14.30 लाख रुपये आंकी गई है।
आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा
आरोपियों पर रीवा, सतना और अन्य जिलों में लूट, चोरी व झपटमारी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। विशेष रूप से रमजान खान और सचिन सोनी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा रहा है, जो पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस की रणनीतिक सफलता
इस सफलता का श्रेय एसपी हितेश्वर शर्मा, एएसपी विजय डावर और सीएसपी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को जाता है। मुखबिरों की सूचना और रणनीतिक घेराबंदी के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोच लिया।
पुलिस की अपील
रीवा आईजी गौरव राजपूत ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शहर को सुरक्षित बनाने में नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।
इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस अब अपराधियों पर शिकंजा कसने के मूड में है और शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
No Comment! Be the first one.