Sidhi news:रेलवे पुल के गड्ढे में डूबा मासूम, मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
Sidhi news:सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ा बवन गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ललितपुर–सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना के तहत बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय रमन सिंह पिता संत बहादुर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और गुस्साए परिजनों ने शव को सीधी अस्पताल चौक में रखकर ठेकेदार और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की घोर अनदेखी की गई। निर्माण कार्य में गहरे गड्ढे खोदे गए लेकिन उन्हें ढकने या सुरक्षित करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसी लापरवाही की वजह से मासूम की जान गई। परिजन ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
Sidhi news : मौके पर पहुंचे डीएसपी अमन मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारी लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे। हालांकि शुरुआत में लोग मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। बाद में पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया।
एसडीएम आर.पी. त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह रेलवे विभाग और ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर तथ्यों की जांच करेगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
डीएसपी अमन मिश्रा ने जानकारी दी कि लोगों की नाराजगी मुख्य रूप से रेलवे विभाग की ओर थी। इसी कारण गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर चक्काजाम किया था। लेकिन स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है।
No Comment! Be the first one.