Sidhi news :विद्यार्थियों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति लगाव व्यक्त करने के लिए जिला स्तरीय मोगली प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के विवेकानंद सभागार में शनिवार 13 सितंबर को संपन्न हुआ। इस क्विज प्रतियोगिता में सीधी जिले के पांच विकासखंडों से लगभग 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ वर्ग और कनिष्क वर्ग से किया गया। वरिष्ठ वर्ग में सिहावल ब्लॉक से उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल और काशी विद्यालय अमिलिया के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कनिष्क वर्ग में सिहावल ब्लॉक से ही काशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया के छात्रों ही प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ही वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय मोगली क्विज प्रतियोगिता के लिए पेंच राष्ट्रीय अभ्यारण सिवनी के लिए दिनांक 25 अक्टूबर को रवाना होंगे। जहां पर 27 से 29 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज की इस क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण को बचाने वाले प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों को सवाल जिला क्विज मास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा पूछे गए जिसका उन्होंने बड़े- बेवाकी से जवाब दिया। इस दौरान राज्य स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Sidhi news:प्रतियोगिता के अंत में स्कूल शिक्षा विभाग के जिले के सहायक संचालक ओशो उत्सव तथा संयोजक प्राचार्य शंभू नाथ त्रिपाठी के द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने अतिथि उद्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए सहायक संचालक ओशो उत्सव ने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को अपने प्रकृति से प्रेम करना चाहिए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सदा प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य शंभू नाथ त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लगातार इस प्रतियोगिता के जीतने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और निराश नहीं होना चाहिए। अंतिम परिणामों में वरिष्ठ वर्ग और कनिष्ठ वर्ग दोनो विधाओं में सिहावल, मझौली और कुसमी क्रमशः प्रथम द्वतीय और तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला मास्टर ट्रेनर राकेश रतन पांडे ने किया जबकि संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला क्विज मास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल (प्राचार्य) शासकीय हाई अमेढीया द्वारा किया गया।
No Comment! Be the first one.