Sidhi crime:पति–पत्नी निकले गांजा तस्कर, चुरहट पुलिस ने दबोचा – 20 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद
Sidhi crime : सीधी जिले की चुरहट पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पति–पत्नी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दंपत्ति को मोटरसाइकिल से 20 किलो गांजा परिवहन करते पकड़ा। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹3.20 लाख आंकी गई है, वहीं जब्त वाहन और मोबाइल मिलाकर कुल मशरूका की कीमत ₹4.12 लाख बताई गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपक बघेल को सूचना मिली कि ग्राम झलवार निवासी नागेंद्र पटेल अपनी पत्नी निशा पटेल के साथ गांजा लेकर चुरहट बाईपास की ओर आ रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने ग्राम सर्रा बाईपास पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान लाल–काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बोरी से 20 पैकेट गांजा निकला। गांजा को मौके पर सील कर सुरक्षित किया गया और दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
नशे की कड़ी तलाश में पुलिस
Sidhi crime : गिरफ्त दंपत्ति से पूछताछ की जा रही है कि वे यह मादक पदार्थ कहाँ से लाए और किसे सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। सोमवार को आरोपियों को जिला जेल भेजा जाएगा।
पुलिस टीम का योगदान
कार्रवाई में थाना प्रभारी बघेल के साथ एएसआई मनोज प्रजापति, प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा, आरक्षक विवेक द्विवेदी, उदय प्रकाश तिवारी, आनंद सिंह, तिलक राज सिंह और महिला आरक्षक आकांक्षा सिंह शामिल रहे। टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने पुरस्कार की घोषणा की है।
एसपी का सख्त संदेश
एसपी संतोष कोरी ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तस्करों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी और युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस की सख्त मुहिम जारी रहेगी।
No Comment! Be the first one.