बाणसागर डैम में डूबे किशोर का शव बरामद, पुलिस को सौंपा गया
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुंगरी टोला में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां 15 वर्षीय बालक बाणसागर डैम के बैकवॉटर में डूब गया। देर रात घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद प्रशासन और बचाव दल हरकत में आया।
सूचना के अनुसार मृतक बालक का नाम प्रकाश कोल पिता हीरालाल कोल, उम्र 15 वर्ष, निवासी डुंगरी टोला थाना इंदवार बताया गया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिवार के लोग बेसुध हालत में हैं।
जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम को रात में मामले की जानकारी मिली, तुरंत एसडीआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। छह सदस्यीय टीम सोमवार सुबह लगभग 6 बजे रेस्क्यू व्हीकल से घटनास्थल पहुंची और पानी में खोजबीन शुरू की।
डैम का बैकवॉटर गहराई और चौड़ाई दोनों ही ओर से काफी बड़ा है, जिससे खोज अभियान में दल को कठिनाई हुई। इसके बावजूद टीम ने लगातार प्रयास कर कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। बाद में शव को विधि अनुसार पुलिस को सौंपा गया।
बचाव अभियान में प्लाटून कमांडर राहुल कुमार साहू, वाहन चालक नागेंद्र द्विवेदी, सैनिक श्रवण कुमार, ईश्वर, बालवीर, सुजीत और बिंदु सिंह शामिल रहे। टीम ने पूरी जिम्मेदारी और धैर्य के साथ काम करते हुए परिवार को शव सौंपने में अहम भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रकाश कोल अन्य बच्चों के साथ डैम किनारे खेल रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक आसपास मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचते, वह पानी में समा चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी, लेकिन रात होने की वजह से बचाव कार्य अगली सुबह शुरू किया जा सका।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि डैम क्षेत्र में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। आए दिन बच्चे और मवेशी यहां पानी के नजदीक चले जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि डैम क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
फिलहाल इस घटना से डुंगरी टोला गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवारजन और ग्रामीण अपने चिराग को खो देने के गम में डूबे हुए हैं।
No Comment! Be the first one.