Mp news:तेज रफ्तार बाइक ने ली मासूमियत की कीमत,देवरिहन में 65 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल, फरार चालक की तलाश तेज
Mp news : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिहन गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव की 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुखमंती विश्वकर्मा अपने घर के पास सड़क किनारे से गुजर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
https://newse7live.com/mp-news-the-matter-of-embezzlement-was-raised-in-the-public-hearing/
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद बाइक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा रेफर कर दिया।
परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर गुजरते हैं। खासकर बाइक चालक अक्सर बिना हेलमेट और लापरवाही से तेज गति में वाहन चलाते हैं, जिससे हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैफिक नियमों के पालन और नियमित गश्त की कमी के कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं।
No Comment! Be the first one.