संवाददाता-: अनिल शर्मा
Sidhi news:पूरे जिले में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती की धूम रही। इसी क्रम में हरदी स्थित एमसीसी महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भी विश्वकर्मा पूजा बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में कंपनी प्रबंधन, पदाधिकारी और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर विधिवत पूजा-अर्चना की और उनके आशीर्वाद से प्रगति, समृद्धि एवं कार्यक्षेत्र में सफलता की कामना की।
Sidhi news:इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक विजय प्रताप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का प्रथम शिल्पकार और अभियंता माना जाता है, जिन्होंने ब्रह्मांड की रचना की। उनके आदर्शों को अपनाकर हम सभी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम में अमरकांत सिंह, राजन सिंह, गौरव सिंह, दीपक सिंह सहित कंपनी के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कार्यस्थल पर उत्सव जैसा माहौल रहा, जहां कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर परस्पर सौहार्द और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।
Sidhi news:पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही कर्मचारियों में विशेष उत्साह नजर आया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हर साल विश्वकर्मा पूजा का यह आयोजन कार्यस्थल पर किया जाता है ताकि श्रमिकों और कर्मचारियों में ऊर्जा, सकारात्मकता और टीम भावना का संचार हो सके।
हरदी सहित आसपास के क्षेत्रों में भी इस आयोजन की चर्चा रही। कंपनी परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सामूहिक श्रद्धा और सहयोग से किसी भी संस्था की प्रगति सुनिश्चित होती है।