Sidhi news : मुख्यमंत्री की आगमन पर शिवसेना करेगी मुलाकात, जिला हॉस्पिटल सर्जरी कर–सिविल सर्जन–सीएमएचओ हटाओ, जिला बचाओ : विवेक पांडेय
Sidhi news : सीधी जिले शिवसेना इकाई ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के सीधी आगमन पर संगठन की ओर से जिला कलेक्टर, सिविल सर्जन और सीएमएचओ को हटाने सहित लगभग 20 साल से जमे डॉक्टरों को जिले से हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Rewa news:रीवा सांसद ने बच्चों को नहलाया कपड़े धोए और नाखून काटे
विवेक पांडेय ने कहा कि सीधी जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। आमजन इलाज के अभाव में परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व डॉक्टर अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं। यदि जिले में तैनात अधिकारियों और डॉक्टरों को नहीं हटाया गया तो स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारना नामुमकिन है।
उन्होंने आशंका जताई कि स्थानीय नेता और प्रशासन मुख्यमंत्री को जिले की वास्तविक दुर्दशा से अवगत नहीं होने देंगे। इसके बावजूद शिवसेना हर संभव प्रयास करेगी कि संगठन का प्रतिनिधि मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सके। अगर प्रत्यक्ष मुलाकात न हो पाई तो शिवसैनिक किसी भी तरह मुख्यमंत्री तक जिले की समस्याएं पहुंचाने का प्रयास करेंगे।