संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:थाना कमर्जी क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11.09.2025 को एक परिजन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिक किशोरी घर से लापता हो गई है। परिजनों द्वारा आस-पड़ोस एवं रिश्तेदारों के यहाँ तलाश करने पर भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। मामला संवेदनशील होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
Sidhi news:नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए गए। पुलिस टीम ने अथक मेहनत कर एक सप्ताह से लापता किशोरी को सकुशल दस्तयाब कर लिया तथा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, सउनि मनोज वर्मा तथा महिला आरक्षक अंजली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।