बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत मिला बाघ शावक ,मृत्यु का संभावित कारण आपसी संघर्ष, विभाग ने शुरू की जांच
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र अंतर्गत मजहौली बीट (RF 404) में शुक्रवार को गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को एक मृत बाघ शावक (मादा) मिला। शावक की उम्र लगभग 1 से 2 वर्ष बताई गई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है।
सूचना मिलते ही अमला पहुँचा मौके पर
सूचना मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुँचा और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले घटना स्थल को सुरक्षित किया गया और मृत शावक का पंचनामा तैयार किया गया।
जांच की गई डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर से
विभाग की ओर से बताया गया कि मृत बाघ शावक की जांच डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर से कराई गई। सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमार्टम परीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक नमूनों को संकलित कर अधिकृत प्रयोगशाला भेजा गया।
शव दाह की कार्यवाही शनिवार को
वन विभाग ने जानकारी दी कि शव दाह की कार्यवाही शनिवार को की जाएगी। साथ ही, घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्देशों का पालन किया गया।
बाघ संरक्षण पर फिर उठे सवाल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या देशभर में उल्लेखनीय मानी जाती है। लेकिन समय-समय पर बाघों की आपसी लड़ाई, प्राकृतिक कारण या दुर्घटनाओं से मौत की घटनाएँ सामने आती रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 1 से 2 वर्ष की उम्र में शावक अक्सर संघर्षों में फँस जाते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बढ़ जाता है।
अधिकारियों का कहना है कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।