Mp news : आवारा मवेशियों से बचने चलाई बाइक, सड़क पर गिरी दादी-नातिन – हादसे में घायल, ग्रामीणों ने उठाई प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Mp news : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेदा गांव के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क पर अचानक आए आवारा मवेशियों से बचने की कोशिश में दादी-नातिन बाइक समेत गिर पड़ीं। हादसे में दोनों घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, बरांव सुकुलान निवासी रुक्मणी यादव (55) अपनी नातिन पूजा यादव (10) के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। रात करीब 9 बजे सुमेदा के पास अचानक मवेशियों का झुंड सड़क पर आ गया। टक्कर से बचने के लिए उन्होंने बाइक को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वाहन असंतुलित होकर फिसल गया। गिरने से दादी-नातिन को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि समय पर इलाज मिलने से दोनों की स्थिति में सुधार हो रहा है।
इधर, ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र की सड़कों और मुख्य मार्गों पर आए दिन आवारा मवेशी घूमते रहते हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और नगरपालिका इस पर ध्यान नहीं दे रही।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि आवारा मवेशियों की समस्या पर काबू पाया जा सके और लोगों की जान जोखिम में न पड़े।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, जागरूक लोगों ने भी सुझाव दिया है कि सड़क सुरक्षा और जनहित के लिए स्थानीय निकायों को इस समस्या पर तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए।
One Comment
Comments are closed.