Sidhi news:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीधी की 63वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 26 सितंबर 2025 को बैंक प्रधान कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। आमसभा की अध्यक्षता बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर जिला सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने की।
बैठक की शुरुआत बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एस. धववाल द्वारा एजेण्डा अनुसार कार्यवाही से हुई और प्रस्तावना बैंक सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गई। आमसभा में वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित वित्तीय पत्रक का अवलोकन किया गया, वर्ष 2026-27 के वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई तथा वर्ष 2026-27 हेतु अधिकतम ऋण प्राप्त करने की सीमा निर्धारित कर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर ने सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बैंक के विकास में समयबद्ध प्रयास सुनिश्चित करने की अपेक्षा की और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ऋण योजना को सरल एवं सुगम बनाने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त सहकारिता जिला सीधी श्रीमती दीप्ति वनवासी ने आमसभा को संबोधित करते हुए बैंक को ऋणों पर ब्याज दरों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के निर्देश दिए।
Sidhi news:बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला सीधी एवं सिंगरौली कलेक्टर, आर.बी.आई., नाबार्ड, संयुक्त आयुक्त सहकारिता रीवा संभाग, उपायुक्त सहकारिता सीधी एवं सिंगरौली, बैंक के अंशधारी सदस्यों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बैंक के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कर्मचारियों की कमी के बावजूद मेहनत और लगन से बैंक की प्रगति में योगदान दिया। बैठक में सीधी एवं सिंगरौली जिले के सदस्य और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।