Sidhi news:अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में तत्परता बरती जाए तथा निराकरण कार्यवाही समयसीमा में पूर्ण की जाए।
Sidhi news:अपर कलेक्टर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक शिकायत का प्रभावी निराकरण हो और सभी विभाग ए ग्रेड प्राप्त करने के लिए गंभीर प्रयास करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन में चयनित शिकायतों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।