Sidhi news : संजय टाइगर रिजर्व सफारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक बेकरार, पार्क खुलने से पहले एक सप्ताह के लिए हो गई एडवांस बुकिंग।
Sidhi news : मध्य प्रदेश में 3 महीने से लगातार पर्यटकों के लिए बंद रहे सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे हैं, जिसे लेकर देश भर के पर्यटकों में टाइगर सफारी लुफ्त उठाने के लिए उत्साहित देखे जा रहे हैं सीधी के संजय टाइगर रिजर्व की सफारी एक सप्ताह के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
दरअसल टाइगर सफारी करने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए एमपी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बुकिंग करना होता है जहां प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के साथ ही सीधी के संजय टाइगर रिजर्व की बुकिंग भी की जाती है लेकिन इस दफा यह पहला मौका है जब संजय टाइगर रिजर्व की और पर्यटकों का रुझान अधिक देखने को मिला है यही वजह है कि 1 अक्टूबर से लेकर लगातार 7 अक्टूबर तक संजय टाइगर रिजर्व की सफारी एडवांस बुकिंग हो गई है जिसे लेकर संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी उत्साहित हैं।
वहीं इस दफा सफारी करने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए जहां अधिकारियों ने बेहतर इंतेजामत किए हैं बल्कि कई नए प्रशिक्षित गाइड की भर्ती की गई है जो पहुंच रहे पर्यटकों को संजय टाइगर रिजर्व के तमाम बखूबीयों से रूबरू कर आएगा, संजय टाइगर रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा की माने तो 1 अक्टूबर के पहले सप्ताह ही 90% से अधिक की एडवांस
Sidhi news : बुकिंग हो चुकी है, लगातार संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से विभाग भी उत्साहित है, अधिकारियों को उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने नई गाइड की भी भर्ती की है जो पहुंच रहे पर्यटकों को संजय टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे।
इसके साथ ही नाइट सफारी की शुरुआत भी इस दफा की जा रही है यह पहला मौका है जब सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी की भी शुरुआत की जा रही है लेकिन इसकी बुकिंग विभाग खास रूप से काउंटर से ही कराएगा।।
सुधीर मिश्रा SDO संजय टाइगर रिजर्व सीधी।