Sidhi crime:परसीली में बैटरी चोरी के शक पर ऑटो चालक से मारपीट, जान से मारने की धमकी
थाना मझौली में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
Sidhi crime : सीधी जिला मुख्यालय से लगे परसीली गांव में बुधवार की शाम बैटरी चोरी के शक को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो चालक से लाठी-डंडे से मारपीट कर दी गई। घायल युवक ने गुरुवार को थाना मझौली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है।
घटना का विवरण
Sidhi crime : ग्राम बडडिहा थाना व्योहारी निवासी राजेंद्र गौतम (36) पिता स्व. लालमानी गौतम बुधवार को अपने ऑटो में सवारी लेकर ग्राम चमराडोल से परसीली पहुंचे थे। सवारी उतारने के बाद वे अंकित शर्मा के घर स्टेपनी देने और उसका पैसा लेने गए थे। शाम करीब 6 बजे लौटते समय गांव के श्याम द्विवेदी से उनकी मुलाकात हुई। राजेंद्र ने बताया कि वे दुर्गा माँ का प्रसाद लेने जा रहे हैं, जिस पर बहस हो गई।
अगले दिन गुरुवार सुबह जब राजेंद्र फिर से ऑटो लेकर गांव आए, तभी श्याम द्विवेदी ने उन पर बैटरी चोरी का शक जताते हुए सवाल खड़े कर दिए। आरोप है कि श्याम ने गालियां देते हुए डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच विपिन सिंह गोंड भी वहां आ गए और दोनों ने मिलकर राजेंद्र की पिटाई कर दी।
चोटें और धमकी
मारपीट में राजेंद्र के माथे, गले और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर सपना शर्मा और अंकित शर्मा मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। राजेंद्र का कहना है कि जाते-जाते दोनों आरोपी धमकी भी देकर गए कि “आज तो बच गए हो, दुबारा दिखे तो जान से खत्म कर देंगे।”
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।