Sidhi news:भंवरसेन घाट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 40 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन – प्रशासन ने संभाली कमान
Sidhi news : जिले के भंवरसेन घाट में दशहरे के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। शुक्रवार को सुबह से ही देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम जारी है। अब तक 40 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सोन नदी में किया जा चुका है। खास बात यह रही कि रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत करीब 37 गांवों से दुर्गा प्रतिमाओं को लाकर भव्य और श्रद्धापूर्ण माहौल में उनका विसर्जन किया गया।
विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस दोनों पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए। एसडीआरएफ की टीम लगातार घाट पर तैनात रही, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। वहीं, रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के साथ चौकी प्रभारी खड्डी नीरज साकेत और चौकी प्रभारी पिपराव से संबंधित मिश्रा पूरी तरह मुस्तैद नजर आए।
ग्राम झाझ, तितिरा, घटोखर, अगडाल, हत्था, शिकारगंज और पैपखरा सहित कई गांवों से श्रद्धालुओं का जत्था दुर्गा प्रतिमाओं के साथ विसर्जन के लिए भंवरसेन घाट पर पहुंचा। प्रत्येक प्रतिमा के विसर्जन से पहले विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया और इसके बाद सोन नदी में क्रमशः प्रवेश दिया गया। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में प्रवेश न करे।
Sidhi news : विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं रामपुर नैकिन तहसीलदार आशीष मिश्रा पहुंचे। उन्होंने घाट की व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसीलदार मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, इसलिए घाट पर हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हर चौराहे और मार्ग पर पुलिस बल की मौजूदगी से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम मार्गदर्शन मिलता रहा। प्रशासन की सतर्कता और श्रद्धालुओं के सहयोग से भंवरसेन घाट पर दशहरे का यह पावन पर्व शांति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।