Sidhi crime:रेत में दबा मिला लापता रामबिलास कोल का शव, पत्नी से विवाद के बाद हुआ था घर से गायब, बहरी थाना पुलिस ने की जांच शुरू
Sidhi crime : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम रामडीह में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब रेत में दबा एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बहरी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया गया। शव की पहचान ग्राम रामडीह निवासी रामबिलास कोल के रूप में हुई, जो पिछले दो दिनों से लापता था।
मृतक के बड़े भाई श्यामलाल कोल ने बताया कि उनका भाई दो दिन पहले अपनी पत्नी अनीता कोल से किसी बात को लेकर झगड़ा करने के बाद घर से निकल गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पास के गांवों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज जब ग्रामीणों ने सोन नदी के किनारे रेत में दबे एक शव को देखा, तब पुलिस को इसकी खबर दी गई।
Sidhi crime : पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो पहचान रामबिलास कोल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शव उसके घर से करीब 8 किलोमीटर दूर सोन नदी के किनारे रेत में दबा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिससे रेत बहकर आई होगी और संभवतः उसी में रामबिलास दब गया होगा।
थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है — यह मामला दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।