Sidhi news:सभी पात्र लाभार्थियों का चिह्नांकन समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से किया जाए – सांसद डॉ राजेश मिश्रा
Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी के सभागार में वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनों एवं एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए एलिम्को जबलपुर द्वारा सहायक उपकरण चिह्नांकन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धौहनी श्री कुँवर सिंह टेकाम ने की। इस अवसर पर कुल 54 लाभार्थियों का चिह्नांकन किया गया, जिसमें वयोश्री योजना अंतर्गत 37 वृद्धजन और एडीपी योजना अंतर्गत 17 दिव्यांगजन शामिल थे।
Sidhi news : इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि ये उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर जीवन में स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों का चिह्नांकन समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से किया जाए और उन्हें समय पर उपकरण प्रदान किए जाएँ।
Sidhi news:विधायक श्री कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि ऐसे शिविर समाज के कमजोर वर्गों के लिए आशा की किरण हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक लाभार्थी तक उपकरण पहुँचने में किसी प्रकार की देरी न हो और उनका उचित प्रशिक्षण व उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें।
शिविर का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दीपक त्रिपाठी, ट्रांसडिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक शिवांशु शुक्ला, नम्रता मिश्रा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीधी, सहायक ग्रेड-3 प्रभात शुक्ला तथा समग्र विस्तार अधिकारी जयराज सिंह उपस्थित रहे।