संवाददाता-: अनिल शर्मा
Sidhi news:मध्य प्रदेश में जब से जहरीली सिरप पीने की वजह से बच्चों की मौत हुई है पूरे प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है सरकार अलर्ट मोड पर है एवं प्रत्येक जिले में सभी जगह अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टर एवं मेडिकल संचालकों के खिलाफ सघन रूप से जांच की जा रही है उसी क्रम में सीधी जिले के सिहावल विकासखंड अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टर एवं मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। वही जो मेडिकल संचालक दुकान बंद करके भाग गए थे उनके दुकानों में नोटिस चस्पा की गई है।
विदित हो कि सिहावल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रामभूषण पटेल एवं नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी सहित कई स्वास्थ्य एवं राजस्व अमले के साथ कड़ीयार, सोनवर्षा, पहाड़ी एवं हटवा बरहा टोला में दविस दी गई।
Sidhi news:ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रामभूषण पटेल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कई मेडिकल संचालक एवं झोलाछाप डॉक्टर भनक लगते ही दुकानों में ताला लगा दिया वहीं कड़ीयार में संचालित झोलाछाप डॉक्टर अरविंद कुमार बिंद एवं सोनबरसा में संचालित हिंद मेडिकल स्टोर के खिलाफ fir की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। वही हटवा बरहा टोला में संचालित देवेंद्र-संजय मेडिकल स्टोर में काफी मात्रा में एक्सपायर दवाइयां पाई गई इस दौरान मेडिकल संचालक को डॉक्टर राम भूषण पटेल के द्वारा हिदायत दी गई एवं कहा गया कि आगे से अगर दुकान में एक्सपायरी दवाइयां पाई जाती है तो वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।