Sidhi crime : 2 सालों से गांजा तस्करी कर पुलिस को दे रहा था चकमा, इस बार नहीं बच पाया,वाहन चेकिंग में पकड़ा गया आरोपी, 2 किलो गांजा जप्त
अमित श्रीवास्तव, कुसमी से रिपोर्ट
Sidhi crime : लगातार दो सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गांजा तस्करी करने वाला आरोपी आखिरकार इस बार पोड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। कुसमी थाना क्षेत्र की पोड़ी चौकी पुलिस ने शनिवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को 2 किलो अवैध गांजा सहित दबोच लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी के निर्देश पर पोड़ी चौकी प्रभारी डी.के. रावत ने यह कार्रवाई की। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि ग्राम ददरी रोड की तरफ से एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 65 MF 1930) में गांजा लेकर पोड़ी की ओर बिक्री हेतु आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पोड़ी पहाड़िया रोड के पास नाकेबंदी की और करीब एक घंटे तक आरोपी के आने का इंतजार किया। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए वाला युवक नीली टी-शर्ट और काली जींस में बाइक से आते दिखा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया।
Sidhi crime : तलाशी लेने पर बाइक की डिग्गी के पास रखे पिट्ठू बैग से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम अहिवरण सिंह पिता बाबूलाल सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी मिठौली, थाना जैतपुर, जिला शहडोल बताया। पुलिस ने मौके पर से गांजा (कीमत ₹25,000), एक पल्सर बाइक (कीमत ₹80,000) और एक मोबाइल (कीमत ₹7,000) जप्त किया।
प्रभारी डी.के. रावत ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अलग-अलग रास्तों और मोटरसाइकिल के माध्यम से तस्करी करता था और हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था। लेकिन इस बार पुलिस ने रणनीति बनाकर वाहन चेकिंग के बहाने उसे पकड़ने की योजना बनाई थी।
थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने कहा कि आरोपी छत्तीसगढ़ की सीमा से गांजा लाकर सीधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री करता था। पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी लंबे समय से थी और आखिरकार योजनाबद्ध तरीके से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 11 अक्टूबर 2025 को न्यायालय मझौली में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जिला जेल सीधी भेज दिया गया।
