संवाददाता-: अनिल शर्मा
MP news:बकरी चराने वाले किसान का बेटा बना गांव का गौरव, बिना कोचिंग पाई सफलता
MP news:(मध्यप्रदेश)। पन्ना जिले के ग्राम इटवां खास निवासी मदन साहू, जो हाल ही में खनि निरीक्षक पद पर चयनित हुए हैं, जब पहली बार अपने गांव पहुंचे तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। 19 अक्टूबर की सुबह जैसे ही उनके जिला मुख्यालय पहुंचने की खबर गांव में फैली, ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दीं।
जिला मुख्यालय से विशेष वाहन द्वारा गांव लाए गए मदन का स्वागत ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ किया गया। घर पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने तिलक, माल्यार्पण और आरती कर उनका पारंपरिक स्वागत किया। इसके बाद मदन ने गांव के काली मंदिर और श्री जुगल किशोर मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
MP news:गांव की हर गली में उनका स्वागत किया गया। पूर्व सरपंच सहित कई ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानित किया। सभी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी मदन ने लगन और परिश्रम से सफलता प्राप्त कर पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पांचवां स्थान प्राप्त कर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है।
मदन के पिता श्री चिरौंजी लाल साहू ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार और अनुशासित रहा है। माता श्रीमती चंदा साहू ने उसे हमेशा मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। बकरी पालन कर बेटे को पढ़ाने वाले इस परिवार ने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हिम्मत नहीं हारी।
*शैक्षणिक उपलब्धियां:*
मदन वर्तमान में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के व्यावहारिक भूविज्ञान विभाग में पीएचडी शोधार्थी हैं। उन्होंने हाई स्कूल की शिक्षा शासकीय हाई स्कूल इटवां खास तथा हायर सेकेंडरी की पढ़ाई शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बृजपुर से की। स्नातक शिक्षा शासकीय महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर से और स्नातकोत्तर शिक्षा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर से प्राप्त की। साथ ही उन्होंने पीजीडीसीए और इग्नू से जियोइन्फोर्मेटिक्स में डिप्लोमा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया।
Mp news:मदन ने कार्यरत रहते हुए न केवल CSIR-NET JRF में ऑल इंडिया रैंक 96 प्राप्त की, बल्कि 2023, 2024 और 2025 में लगातार तीन वर्षों तक GATE परीक्षा भी उत्तीर्ण की। वे पहले मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, भोपाल में जीआईएस एग्जीक्यूटिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। स्नातक के दौरान वह एनसीसी के सीनियर डिवीजन में सक्रिय रहते हुए “बेस्ट कैडेट” का पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
मदन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाइयों – संतोष और लखन, शिक्षकों, मित्रों और मार्गदर्शकों को दिया है तथा सभी के प्रति आभार जताया है।
