फरार आरोपियों के साये में सहमा परिवार: Murder के बाद अब मिल रही जान से मारने की धमकियां, न्याय की गुहार लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा बेटा
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के कोन गांव में एक वृद्ध की Murder के बाद अब उनके परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मृतक के बेटे सोनू उर्फ सोहनलाल कुशवाहा ने मंगलवार को मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को रास्ते के विवाद को लेकर पाठक परिवार के सदस्यों ने वृद्ध छोटेलाल कुशवाहा पर हमला किया था। गंभीर रूप से घायल छोटेलाल की 7 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। अगले दिन 8 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टम हुआ और 9 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन तीन मुख्य आरोपी — चिंतामणि पाठक, शिवेंद्र कुमार पाठक और शिवाकांत पाठक — अब तक फरार हैं। मृतक का बेटा सोनू कुशवाहा का कहना है कि ये सभी आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं।
कई बार की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई ठप
पीड़ित परिवार ने 14 अक्टूबर को भी पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और कलेक्टर संजय कुमार जैन को लिखित शिकायत देकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सोनू कुशवाहा ने यह भी आरोप लगाया कि हत्या के प्रकरण में नामजद आरोपी शिवेंद्र कुमार पाठक, जो शासकीय कन्या पाठशाला हनुमना में शिक्षक हैं, उन्हें निलंबित तक नहीं किया गया है। परिवार ने कलेक्टर को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।