Mpnews:दुबी गांव में खूनी विवाद,मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, तीन घायल, एक की हालत गंभीर
Mpnews:मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबी में बुधवार की सुबह आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की फसल चराने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रीवा रेफर किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी दिनेश साकेत (28) निवासी दुबी ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे वे अपने घर के पास काम कर रहे थे। तभी गांव के ही उमेश यादव, हुयालाल यादव और छोटका यादव वहां पहुंचे और दिनेश के बड़े भाई रमेश साकेत से मवेशी द्वारा खेत की फसल चराने को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने रमेश साकेत को जातिसूचक गालियां देते हुए हमला कर दिया।
रमेश साकेत को बचाने के लिए जब दिनेश और उनकी भाभी ऊषा साकेत मौके पर पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। लाठी-डंडों से की गई पिटाई में दिनेश साकेत के पैर और जांघ में चोटें आईं, जबकि रमेश साकेत की नाक और सिर पर गंभीर घाव हुए। ऊषा साकेत को भी दाहिने पैर की जांघ में गंभीर चोटें आई हैं।
Mpnews:घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर तीनों घायलों को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रमेश साकेत की हालत गंभीर होने पर उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि जाते-जाते आरोपी धमकी देकर गए कि “आज तो बच गए, अगली बार जान से खत्म कर देंगे।”
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नईगढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
