Sidhi accident:छुहिया घाटी में बड़ा हादसा टला,अनियंत्रित बस सागवान के पेड़ से अटकी, 29 यात्रियों की बची जान, 5 घायल
Sidhi accident:सीधी जिले के बघवार क्षेत्र स्थित छुहिया घाटी में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यात्रियों से भरी तिवारी कंपनी की बस खाई में गिरते-गिरते बची। बताया गया कि बस रीवा से रामपुर की ओर जा रही थी और जैसे ही वह छुहिया घाटी के ढलान पर पहुंची, अचानक तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण बस से हट गया।
देखते ही देखते बस सड़क छोड़कर खाई की ओर झुक गई। बस आधे से अधिक भाग खाई के ऊपर लटक गया था, तभी सड़क किनारे खड़ा एक बड़ा सागवान का पेड़ जीवनरक्षक साबित हुआ। बस उसी पेड़ में जाकर अटक गई, जिससे 29 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। बस में सवार लोगों ने किसी तरह खिड़कियों और पिछले दरवाजे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
Sidhi accident:घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीण शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ढलान होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया। सौभाग्य से बस खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पांच लोगों को सिर और आंख में हल्की चोटें आई हैं और सभी का इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बस को खाई से निकालने की कार्रवाई की जा रही है और चालक को आगे से सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि छुहिया घाटी क्षेत्र हादसों के लिए संवेदनशील है, इसलिए प्रशासन जल्द ही यहां चेतावनी संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की योजना पर विचार करेगा।
