Sidhi crime:धान के खेत में पलटी चोरों की अल्टो, पूर्व सरपंच के घर में चोरी के बाद भागते वक्त हुआ हादसा, मोबाइल और सामान बरामद
Sidhi crime:सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र के टिकरी चौकी अंतर्गत ग्राम कंजवार में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। पूर्व सरपंच अजीत सिंह के घर में चोरी करने आए चोर भागते वक्त हादसे का शिकार हो गए। ग्रामीणों की सजगता और सूझबूझ से चोरों की चालाकी काम नहीं आई। चोरी के बाद फरार हो रहे चोरों की अल्टो कार अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गई, जिसके बाद चोर मौके से भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। पूर्व सरपंच अजीत सिंह ने बताया कि रात करीब 2 बजे घर में चोरी की आहट सुनाई दी। जब वे बाहर निकले तो कुछ लोग अल्टो कार में बैठकर भागते दिखे। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को फोन कर सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आस-पास के रास्तों को ब्लॉक कर दिया और चोरों का पीछा शुरू किया। घबराए चोरों ने भागने के चक्कर में कार की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर धान के खेत में जा गिरा।
Sidhi crime:ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो चोर कार छोड़कर जंगल की तरफ फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर घर का चोरी हुआ सामान, लगभग 15 हजार रुपए नकद और चोरों के मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
सुबह होते ही पूर्व सरपंच अजीत सिंह ने टिकरी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि गाड़ी पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है और वाहन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरटीओ विभाग से चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी मांगी गई है।
पुलिस का कहना है कि फरार चोरों की पहचान की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश जारी है। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते बड़ा नुकसान टल गया। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
