Mpnews:शराब के नशे में दोस्ती टूटी, मां-बेटे पर डंडे से हमला, तीन लोग घायल, आरोपी फरार
Mpnews:मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव में शराब के नशे में हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली पैसों के विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त और उसके परिवार पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 28 अक्टूबर की रात की है। फरियादी वशरूप कुशवाहा (42), निवासी भीर, ने बताया कि वह अपने गांव के ही सुशील सोंधिया के साथ रामपुर गया था। वहां दोनों ने सरकारी शराब दुकान से शराब खरीदी और साथ बैठकर पी। कुछ देर बाद सुशील अपनी बाइक से वशरूप को गांव छोड़ने आ रहा था। रात करीब 10 बजे जब वशरूप अपने घर के पास पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी जेब से दो हजार रुपये और एक सैमसंग मोबाइल फोन गायब हैं।
Mpnews:वशरूप ने जब सुशील से पैसे और मोबाइल लौटाने की बात कही तो आरोपी भड़क गया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और वशरूप के विरोध करने पर पास रखे डंडे से हमला कर दिया।
शोर सुनकर वशरूप की मां पंचवटी कुशवाहा और भाई शंकर कुशवाहा बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन सुशील ने उन पर भी डंडे से प्रहार कर दिया। ग्रामीण पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
हमले में वशरूप को सिर, गाल, कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उसकी मां पंचवटी के सिर और कंधे पर चोट लगी, जबकि भाई शंकर के सिर में गहरी चोट आई।
वशरूप ने बताया कि रात देर हो जाने और साधन न मिलने के कारण वह उसी समय थाने नहीं पहुंच सका। अगले दिन वह अपनी मां और भाई के साथ नईगढ़ी थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
