Mpnews:मऊगंज-कटरा रोड पर दर्दनाक हादसा,तुर्रा मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर घायल – रीवा रेफर
Mpnews:मऊगंज-कटरा मुख्य मार्ग बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बना, जब माड़ौ गांव के पास तुर्रा मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे जा गिरे और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया।
Mpnews:घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मऊगंज की ओर से आ रही एक बाइक और कटरा की दिशा से जा रही दूसरी बाइक अचानक मोड़ पर आमने-सामने आ गईं। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों चालक अपने वाहनों को संभाल नहीं पाए और जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि दोनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं।
घायलों की पहचान घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 निवासी अनूप तिवारी (25) और अभय मिश्रा (23) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों अपने किसी कार्य से बाइक से मऊगंज की ओर जा रहे थे। हादसे में दोनों को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
सिविल अस्पताल मऊगंज में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि माड़ौ गांव के पास तुर्रा मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सड़क का यह हिस्सा काफी संकरा और मोड़दार है, जिस पर आए दिन वाहन चालकों को नियंत्रण बनाने में मुश्किल होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
