Sidhi news:लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पूरे प्रदेश की तरह कुसमी थाना परिसर में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Sidhi news:इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, कुसमी तहसीलदार नारायण सिंह, सीईओ जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा, बीईओ रविचंद्र दास, सीएम राइज प्राचार्य राजेश पांडेय, बीएमओ डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. आर.बी. सिंह, डॉ. सुप्रिया सिंह, मड़वास सरपंच राजेंद्र राजपूत, तथा पोड़ी चौकी प्रभारी डी.के. रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना परिसर से प्रारंभ हुई यह एकता दौड़ तहसील कार्यालय कुसमी तक निकाली गई। दौड़ के दौरान “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Sidhi news:कार्यक्रम के समापन अवसर पर थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन, उनकी एकता की भावना और देश निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को केले वितरित किए गए। थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।
