Sidhi crime:मां के हाथों ममता का कत्ल? कांटों में मिली नवजात, पुलिस जांच में जुटी
Sidhi crime:जनपद सिहावल क्षेत्र में ममता को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत तेंदुआ बिठौली के पास कैमूर पहाड़ के नीचे झाड़ियों और कांटों के बीच एक नवजात बच्ची लिपटी हुई मिली। मासूम की रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दृश्य देखकर उनकी रूह कांप गई। नवजात कपड़े में लिपटी झाड़ियों के अंदर पड़ी तड़प रही थी, मानो किसी ने उसे मरने के लिए कांटों में फेंक दिया हो।
ग्रामीणों ने बिना देर किए मासूम को झाड़ियों से बाहर निकाला और तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिठौली पहुंचाया। डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार शुरू किया गया और समय रहते मिली मदद से बच्ची की जान बच गई।
बीएमओ सिहावल डॉ. रामभूषण पटेल ने बताया कि नवजात लगभग दो दिन की प्रतीत हो रही है। बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और उसे आवश्यक चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं।
थाना अमिलिया प्रभारी राकेश वैश्य ने कहा कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि नवजात को किसने और क्यों इस अमानवीय तरीके से कांटों में फेंका। उन्होंने कहा कि यह न केवल समाज और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है बल्कि गंभीर अपराध भी है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
